बिग बॉस का 14वां सीजन शुरूआत से ही काफी अलग कॉन्सेप्ट के साथ शुरू हुआ था। सीनियर और कंटेस्टेट के बीच चलने वाली जंग के बीच अब सीनियर घर से चले गए हैं। लेकिन सीनियर बनकर पहुंची हिना खान, गौहर खान के स्टाइल का जादू फैंस के सिर अभी तक चढ़कर बोल रहा है। हिना खान जहां हर दिन फैशनेबल कपड़ों की वजह से सुर्खियों में थीं। वहीं गौहर खान का लुक भी काफी इंप्रेसिव था। जिसमें वो हर बार एलिगेंट लुक में नजर आईं।