विज्ञापन

She Season 2: यूट्यूब के वीडियो से मिला ‘शी’ का खतरनाक विलेन, शौक सिर्फ दो, जंगलों में खेती और फिल्मों में काम

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 21 Jun 2022 02:37 PM IST
Villain of she season 2 Kishore Kumar G is fond of agriculture masters in literature Imtiaz ali found him on youtube
1 of 5
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘शी’ के पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में एक किरदार की एंट्री अचानक हुई जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था कि वो किरदार कहां से आया है और क्या करने वाला है? अब 'शी' के दूसरे सीजन में इस किरदार ने अपने डैने खोले हैं। उसके साम्राज्य का विस्तार दिख रहा है। वह इतना खूंखार क्यों है, इसके बारे में शो के रचयिता इम्तियाज अली ने कहानी भी गढ़ ली है। कुछ कुछ नाना पाटेकर के किरदारों से मिलता जुलता ये किरदार निभा रहे हैं दक्षिण भारतीय कलाकार किशोर कुमार जी (Kishore Kumar G)। किशोर कुमार कहते है, ‘इस किरदार को निभाने के लिए मुझे कुछ अलग से नहीं करना पड़ा क्योंकि जो मैं हूं, वही एक्ट करना था।'
Villain of she season 2 Kishore Kumar G is fond of agriculture masters in literature Imtiaz ali found him on youtube
2 of 5
विज्ञापन
किशोर बताते हैं,  ‘इम्तियाज अली ने मेरा काम पहले कभी नहीं देखा था। एक यूट्यूब चैनल पर उन्होंने मेरा खेती करते हुए एक वीडियो देखा। उसे देखकर उन्हें लगा कि जिस नायक की वह तलाश कर रहे हैं। शायद उसे मैं निभा सकता हूं। इम्तियाज अली को लगा कि बाहर से जो दिखता है, अंदर से वो वैसा नहीं होना चाहिए। अगर आपने 'शी' देखा होगा तो मेरे कहने का आशय समझ रहे होंगे। नायक जनता है कि भूमि पुलिस वाली है फिर भी वह उससे मिलता रहता है। नायक के दिमाग में क्या चल रहा है, यह हर किसी की समझ से परे है।'
विज्ञापन
Villain of she season 2 Kishore Kumar G is fond of agriculture masters in literature Imtiaz ali found him on youtube
3 of 5
अभिनय के अलावा किशोर कुमार को खेती का भी बहुत शौक है। बेंगलुरु के नजदीक एक नेशनल पार्क है, उसी पार्क के पास पहाड़ियों से घिरे जंगल में किशोर खेती करते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे प्रकृति से बहुत प्रेम है। जब एक दोस्त ने मुझे उस जगह के बारे में बताया तो मुझे वह जगह बहुत खूबसूरत लगी और मैंने वह जगह खेती के लिए ले ली। वहां पहाड़, जंगल, पानी सब कुछ है जिसे देखकर उस जगह से मुझे प्यार हो गया। वहां पर मैं तरह-तरह फलों की खेती करता हूं।'
Villain of she season 2 Kishore Kumar G is fond of agriculture masters in literature Imtiaz ali found him on youtube
4 of 5
विज्ञापन
कन्नड़, तमिल और तेलुगू में अब तक 70-80 फिल्मों में काम कर चुके किशोर के अभिनय की कन्नड़ फिल्म 'अट्टहास' और तमिल फिल्म 'याना युद्दम' में खूब चर्चा हुई। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने चंदन तस्कर वीरप्पन का किरदार निभाया है। किशोर को एक्टिंग का कोई शौक नहीं रहा। कॉलेज में भी वह शौकिया थिएटर करते थे। थिएटर में उन्हें दिलचस्पी थी और साहित्य की तरफ झुकाव ज्यादा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Villain of she season 2 Kishore Kumar G is fond of agriculture masters in literature Imtiaz ali found him on youtube
5 of 5
विज्ञापन
कन्नड़ साहित्य में मास्टर्स कर चुके अभिनेता किशोर कुमार जी साहित्य और थिएटर के लिए ही कुछ करना चाह रहे थे। इसी दौरान उनके एक मित्र ने उन्हें थिएटर करते देखा और अपनी कन्नड़ फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया। यहां से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई। किशोर कहते है, ‘अगर एक्टिंग नहीं कर रहा होता तो खेती बाड़ी ही करता जो अभी भी कर रहा हूं। साहित्य से लगाव था तो मेरी रुचि लेखन में रही है, इस समय एक फिल्म भी अपने एक मित्र के साथ मिलकर लिख रहा हूं।‘’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें