{"_id":"62b189cec0b09412af243fde","slug":"villain-of-she-season-2-kishore-kumar-g-is-fond-of-agriculture-masters-in-literature-imtiaz-ali-found-him-on-youtube","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"She Season 2: यूट्यूब के वीडियो से मिला ‘शी’ का खतरनाक विलेन, शौक सिर्फ दो, जंगलों में खेती और फिल्मों में काम","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
She Season 2: यूट्यूब के वीडियो से मिला ‘शी’ का खतरनाक विलेन, शौक सिर्फ दो, जंगलों में खेती और फिल्मों में काम
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 21 Jun 2022 02:37 PM IST
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘शी’ के पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में एक किरदार की एंट्री अचानक हुई जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था कि वो किरदार कहां से आया है और क्या करने वाला है? अब 'शी' के दूसरे सीजन में इस किरदार ने अपने डैने खोले हैं। उसके साम्राज्य का विस्तार दिख रहा है। वह इतना खूंखार क्यों है, इसके बारे में शो के रचयिता इम्तियाज अली ने कहानी भी गढ़ ली है। कुछ कुछ नाना पाटेकर के किरदारों से मिलता जुलता ये किरदार निभा रहे हैं दक्षिण भारतीय कलाकार किशोर कुमार जी (Kishore Kumar G)। किशोर कुमार कहते है, ‘इस किरदार को निभाने के लिए मुझे कुछ अलग से नहीं करना पड़ा क्योंकि जो मैं हूं, वही एक्ट करना था।'
2 of 5
इम्तियाज अली, किशोर कुमार जी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
किशोर बताते हैं, ‘इम्तियाज अली ने मेरा काम पहले कभी नहीं देखा था। एक यूट्यूब चैनल पर उन्होंने मेरा खेती करते हुए एक वीडियो देखा। उसे देखकर उन्हें लगा कि जिस नायक की वह तलाश कर रहे हैं। शायद उसे मैं निभा सकता हूं। इम्तियाज अली को लगा कि बाहर से जो दिखता है, अंदर से वो वैसा नहीं होना चाहिए। अगर आपने 'शी' देखा होगा तो मेरे कहने का आशय समझ रहे होंगे। नायक जनता है कि भूमि पुलिस वाली है फिर भी वह उससे मिलता रहता है। नायक के दिमाग में क्या चल रहा है, यह हर किसी की समझ से परे है।'
विज्ञापन
3 of 5
'शो' सीजन 2 में किशोर कुमार जी
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनय के अलावा किशोर कुमार को खेती का भी बहुत शौक है। बेंगलुरु के नजदीक एक नेशनल पार्क है, उसी पार्क के पास पहाड़ियों से घिरे जंगल में किशोर खेती करते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे प्रकृति से बहुत प्रेम है। जब एक दोस्त ने मुझे उस जगह के बारे में बताया तो मुझे वह जगह बहुत खूबसूरत लगी और मैंने वह जगह खेती के लिए ले ली। वहां पहाड़, जंगल, पानी सब कुछ है जिसे देखकर उस जगह से मुझे प्यार हो गया। वहां पर मैं तरह-तरह फलों की खेती करता हूं।'
4 of 5
किशोर कुमार जी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कन्नड़, तमिल और तेलुगू में अब तक 70-80 फिल्मों में काम कर चुके किशोर के अभिनय की कन्नड़ फिल्म 'अट्टहास' और तमिल फिल्म 'याना युद्दम' में खूब चर्चा हुई। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने चंदन तस्कर वीरप्पन का किरदार निभाया है। किशोर को एक्टिंग का कोई शौक नहीं रहा। कॉलेज में भी वह शौकिया थिएटर करते थे। थिएटर में उन्हें दिलचस्पी थी और साहित्य की तरफ झुकाव ज्यादा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
किशोर कुमार जी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कन्नड़ साहित्य में मास्टर्स कर चुके अभिनेता किशोर कुमार जी साहित्य और थिएटर के लिए ही कुछ करना चाह रहे थे। इसी दौरान उनके एक मित्र ने उन्हें थिएटर करते देखा और अपनी कन्नड़ फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया। यहां से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई। किशोर कहते है, ‘अगर एक्टिंग नहीं कर रहा होता तो खेती बाड़ी ही करता जो अभी भी कर रहा हूं। साहित्य से लगाव था तो मेरी रुचि लेखन में रही है, इस समय एक फिल्म भी अपने एक मित्र के साथ मिलकर लिख रहा हूं।‘’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।