ओटीटी (ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म) एमएक्स प्लेयर की कथित रूप से सेमी पॉर्न वेब सीरीजों के जरिए अपने ग्राहक बढ़ाने की कोशिशों का भंडाफोड़ होने क बाद से ये ओटीटी अब बहुत संभल संभलकर कदम बढ़ा रहा है। इसी के चलते एमएक्स प्लेयर प्रबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय पोर्न कलाकार सनी लियोनी की नई वेब सीरीज की रिलीज अंतिम समय पर टाल दी है। इस बारे में संपर्क करने पर पता यह भी चला है कि ओटीटी ने इस सीरीज की कोई नई रिलीज डेट अब तक तय नहीं की है।