ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया के 13वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है। इस बार की टीआरपी लिस्ट देखें तो एक बार फिर अनुपमां सबसे आगे है जबकि बाकी सारे शो लिस्ट में ऊपर नीचे हो गए हैं।तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किस शो ने दर्शकों को सबसे ज्यादा किया प्रभावित और किसे मिली टीआरपी में सबसे नीचे जगह।