टीवी की दुनिया पर पिछले कईं वर्षों से राज कर रहा पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। पिछले काफी समय से लगातार शो से जड़े कई स्टार्स इसे अलविदा कह चुके हैं, जिसके कारण मेकर्स को आए दिन कास्टिंग करनी पड़ रही है। शैलेश लोढ़ा की रुक्सती के बाद से शो के कलाकारों और मेकर्स के बीच खटपट भी सुनाई पड़ रही है। लेकिन माना जा रहा था कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली हैं, अभी यह खबर पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई थी कि इस बार खबर आई है कि पुराने टप्पू यानी भव्या गांधी शो में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अब इस खबर पर भव्या गांधी का रिएक्शन सामने आ गया है, जो काफी चौंकाने वाला है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि भव्या गांधी एक बार फिर टप्पू का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। क्योंकि मेकर्स टप्पू के रोल के लिए फिर से उन्हें अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, अब भव्या ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, भव्या ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए इन्हें झूठा बताया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर इन दिनों आए दिन कोई न कोई अफवाह सुनाई पड़ती ही रहती हैं, जिनसे लोगों को थोड़ी बहुत उम्मीदे बंधती हैं। लेकिन फिर सेलेब्स के रिएक्शन आने पर उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है।
Vaishali Thakkar: हॉस्पिटल से वैशाली ने लोगों को समझाई थी जिंदगी की कीमत, पुराना वीडियो देख सबकी आंखें हुईं नम
शो को अलविदा कहने वाले सितारों में शैलेश लोढ़ा का नाम भी शामिल है। वह शो में तारक मेहता के महत्वपूर्ण किरदार में नजर आते थे। पिछले दिनों उनकी और शो के निर्माता आसित मोदी की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही है। जहां एक तरफ इंटरनेट आसित और शैलेश की लड़ाई से गर्म था, वहीं कुछ समय पहले ही एक ऐसी अफवाह सामने आई थी जिसे सुन सबके मुंह से 'हे मां माता जी!' ही निकला। दरअसल, अफवाह थी कि शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी गले के कैंसर से पीड़ित हैं। लेकिन बाद में उनके भाई और दिलीप जोशी ने सामने आकर साफ किया था कि यह सब झूठ है।
TMKOC: हे मां माताजी! दयाबेन को हो गया कैंसर? जेठालाल ने बताया क्या है सच्चाई