देशभर में आज मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की 41वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद यह उनका पहला जन्मदिन था। इस मौके पर सभी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिवंगत अभिनेता के करीबी दोस्त अभिनेता विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ को याद करते एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, "ओम पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णत पूर्णमदच्यते पूर्णमदय पूर्णमेवाशिश्यते। विद्युत ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "शुक्ल के सम्मान में।"
वहीं, अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, "पिछले साल इस दिन मैंने तुझसे कहा था कि तू 80 साल का भी होगा तब भी बूढ़ा नहीं होगा। तब हम बहुत हंसे थे। लेकिन तुमने 80 तक जीने की योजना नहीं बनाई थी। लेकिन हम आपका यह दिन हमेशा मनाएंगे। जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।”
Last year on this day Maine tujhse kaha tha ki tu 80yrs ka bhi ho jayega tab bhi Budha nahi hoga… kitna hasse the hum! Tune toh 80 ka hona hi nahi chaha 💔
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 12, 2021
But we will always Celebrate you! Happy Birthday Dost ❤️ #HBDSidharthShukla