अभिनेता मुकेश खन्ना और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों द कपिल शर्मा शो पर धारावाहिक महाभारत का रीयूनियन हुआ था, जिसमें मुकेश खन्ना को छोड़कर कई बड़े कलाकार पहुंचे थे। मुकेश खन्ना ने इस शो को फूहड़ और अश्लील बताते हुए जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कपिल ने एक इंटरव्यू में इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब कपिल को जवाब देते हुए एक बार फिर मुकेश खन्ना ने उन पर निशाना साधा है।