बिग बॉस 15 अपने नौवें हफ्ते में पहुंच चुका है और इस बार वाइल्ड कार्ड के आने से घर में काफी कुछ बदला हुआ नजर आया। राखी सावंत ने शादी के दो साल बाद अपने पति का चेहरा जहां पहली बार बिग बॉस के घर में दर्शकों को दिखाया तो वहीं रितेश पहले दिन तो शांत रहे, लेकिन जब उमर ने उन्हें टार्गेट करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि जब समय आएगा तो रितेश मजबूती से स्टैंड नहीं लेंगे। जिसका रिप्लाई करते हुए रितेश ने कहा कि जब नई दुल्हन घर में आती है तो वो सबको पहले देखती है परखती है तब कोई एक्शन लेती है।
करण और तेजस्वी पर साधा था निशाना
रितेश का ये जवाब घरवालों के साथ-साथ मेहमान बनकर आए रवि किशन और रवि दुबे को काफी पसंद आया। हालांकि दूसरे ही दिन राखी के शांत पति का रौद्र रूप देखने को मिला। जहां उन्होंने तेजस्वी और करण के रिश्ते को फेक बताते हुए उनपर निशाना साधा और कहा कि ये दोनों सिर्फ गेम के बारे में बात करते हैं। जिसके बाद करण ने पलटवार करते हुए रितेश को कायर का टैग दिया और दोनों में खूब झगड़ा हुआ।
करण और तेजस्वी पर साधा था निशाना
रितेश का ये जवाब घरवालों के साथ-साथ मेहमान बनकर आए रवि किशन और रवि दुबे को काफी पसंद आया। हालांकि दूसरे ही दिन राखी के शांत पति का रौद्र रूप देखने को मिला। जहां उन्होंने तेजस्वी और करण के रिश्ते को फेक बताते हुए उनपर निशाना साधा और कहा कि ये दोनों सिर्फ गेम के बारे में बात करते हैं। जिसके बाद करण ने पलटवार करते हुए रितेश को कायर का टैग दिया और दोनों में खूब झगड़ा हुआ।