छोटे पर्दे के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 में इन दिनों एजाज खान और कविता कौशिक आमने-सामने हैं। एजाज के घर का कैप्टन बनने के बाद इन दोनों के बीच काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है। इस वजह से कविता कौशिक अब रेड जोन में चली गई हैं। अब कविता कौशिक की वजह से एजाज खान बिग बॉस 14 के घर में फूट फूटकर रोते हुए नजर आए हैं।