टेलीविजन के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को हर दिन धमाल और हंगामा देखने को मिल रहा है। शो शुरू होने के बाद से ही बिग बॉस के घर में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब घरवालों के बीच तकरार और नोकझोंक देखने को ना मिली हो। इसी क्रम में मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में भी एक बार फिर घर के अंदर जोरदार हंगामा और लड़ाई देखने को मिली। हालांकि, इस बार हुई लड़ाई पर खुद बिग बॉस ने भी नाराजगी जताते हुए हस्तक्षेप कर डाला।
हाल ही में प्रसारित हुए लेटेस्ट एपिसोड में श्रीजिता डे, गोरी नागौरी और टीना दत्ता के बीच जमकर चैट फाइट देखने को मिली। दरअसल गौतम के कैप्टन बनने के बाद नए तरीके से सभी घर वालों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं। इसी के तहत टीना और श्रीजिता किचन में खाना बनाने का काम कर रही थीं। तभी गोरी किचन में रखे एक टॉवल से हाथ पूछने लगीं, जिस पर श्रीजिता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद जब गोरी ने इस पर अपना पक्ष रखा तो टीना और सुंबुल भी उन पर चिल्लाने लगीं। देखते ही देखते तीनों के बीच यह बहस इतनी बढ़ गई कि टीना और श्रीजिता ने गोरी के स्टैंडर्ड, क्लास और उनके बैकग्राउंड पर सवाल खड़े कर दिए।
Vikram Vedha Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई विक्रम वेधा, मंगलवार को घटकर इतना हुआ कलेक्शन
गोरी से लड़ाई करते हुए श्रीजिता ने यह तक कह डाला कि उनकी हरकतें यह बताती हैं कि वह किस जगह से आई हैं और कैसे माहौल में पली-बढ़ी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर गोरी के साथ भेदभाव किया, जिस पर एमसी स्टैन काफी नाराज हुए और वह गोरी के सपोर्ट में बोलते नजर आए। इतना ही नहीं स्टैन ने यह तक कहा कि वह गांव से हैं, इसलिए उन लोगों को लगातार टारगेट किया जाता है, लेकिन इस तरह की हरकत बिल्कुल भी सही नहीं है।
The Ultimate Muqabla: पाकिस्तान ने की इंडियन रियलिटी शो की कॉपी! जल्द शुरू होगा शोएब मलिक का फियर फैक्टर शो
घर में हुए इस तरह के बर्ताव से बिग बॉस बेहद नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने घर के कप्तान गौतम को कन्फेशन रूम में बुलाया। गौतम से बात करते हुए बिग बॉस ने यह साफ किया कि उनके घर में सभी धर्म, जाति और अलग-अलग क्षेत्र के लोग एक समान हैं। उनके घर में किसी भी आधार पर किसी भी तरह का कोई भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए घर में आज जो कुछ भी हुआ वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसके बाद बिग बॉस ने गौतम से इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए ऐसे चार सदस्यों के नाम मांगे जो घर में हुए इस भेदभाव के आरोपी थे। इस पर गौतम ने गोरी, एमसी स्टैन, श्रीजिता और टीना का नाम लेते हुए उन्हें नॉमिनेट किया।
Korean Remake: साउथ ही नहीं कोरियन फिल्मों की कॉपी में भी आगे है बॉलीवुड, लिस्ट में शामिल सुपरहिट मूवीज के नाम