टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को रोजाना नए हंगामे और धमाके देखने को मिल रहे हैं। बीते हफ्ते जहां शो में घरवालों के बीच तकरार और मनमुटाव देखने को मिला, तो वहीं नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही घर में जमकर बहस बाजी और लड़ाई झगड़े दिखाई दिए। सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिला। एक तरफ जहां घर को नया कैप्टन मिल गया तो वहीं शालीन की हरकत की वजह से बिग बॉस ने उन्हें कड़ी सजा दे डाली।
घर में लगातार नियमों की हो रहे उल्लंघन की वजह से बिग बॉस ने निमृत को कैप्टन के पद से बर्खास्त करते हुए नए कैप्टन के लिए टास्क आयोजित कराया। टास्क के दौरान सभी घर वालों को शिव और गौतम के सिर पर रखे तब के भार को बढ़ाना था। हालांकि, इस दौरान बिग बॉस ने सभी को यह साफ किया था कि इस टास्क के लिए घर की किसी भी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। घर वाले अपने निजी सामान का इस्तेमाल कर इस टास्क को पूरा करेंगे। इस दौरान शालीन बिग बॉस के दिए सूटकेस को टास्क में इस्तेमाल करने के लिए लेकर आए, जिस पर अर्चना ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
इस दौरान अर्चना और शालीन के बीच जमकर बहस बाजी भी देखने को मिली। इतना ही नहीं बहस के दौरान शालीन में अर्चना को धक्का भी दे डाला, जिसके बाद घर में इसे बड़ा मुद्दा बना दिया गया। एक तरफ जहां अर्चना ने शालीन पर उन्हें मारने का आरोप लगाया तो वहीं घर के अन्य सदस्य भी शालीन के इस बर्ताव से काफी नाराज थे। इतना ही नहीं अर्चना के साथ किए शालीन के इस बर्ताव से नाराज होकर साजिद खान और एमसी स्टैन भी उन पर गुस्सा करते नजर आए।
बाद में इस पूरे मामले को बढ़ता देख बिग बॉस ने इसमें हस्तक्षेप किया और घर के नए कैप्टन गौतम को यह जिम्मेदारी दी कि वह सभी घर वालों से बात कर यह पता लगाएं कि शालीन सच में दोषी हैं या नहीं। आदेश के बाद गौतम में सभी घरवालों से इस सिलसिले में बातचीत की, जिसके बाद 5 सदस्यों ने इस बात पर सहमति दी कि शालीन ने अर्चना को धक्का दिया है। इसके बाद फैसला लेते हुए गौतम ने बिग बॉस के सामने यह तक कह दिया कि इस मामले में शालीन दोषी हैं और उन्होंने घर के सबसे अहम नियम का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से वह घर में रहने के लायक नहीं है।
बाद में इस पूरे मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए बिग बॉस ने कहा कि उन्होंने फुटेज की जांच की, जिसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि शालीन ने कुछ भी नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं किया था। लेकिन अगर घर के कप्तान को यह लगता है कि वह दोषी है, तो शालीन अब पूरे सीजन घर का कप्तान बनने के लिए दावेदार नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं बिग बॉस ने शालीन को यह भी सजा दी कि वह अगले 2 हफ्ते के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट किए जाते हैं। बिग बॉस के फैसले के बाद शालीन ने भी गुस्से में माइक उतारते हुए कहा कि वह इस घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद में ही घर में काफी गहमागहमी देखने को मिली।