लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने नियमों के उल्लंघन के चलते निमृत से छीनी कप्तानी, अब इस सदस्य को मिली घर की कमान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Tue, 11 Oct 2022 12:36 AM IST
Bigg Boss 16
1 of 4
टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस नया सीजन शुरू होते ही धमाल मचा रहा है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं। वहीं दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही बिग बॉस के घर में काफी हंगामा देखने को मिला। सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में खाने को लेकर हुई अर्चना और शालीन की बहस से लेकर निमृत से कप्तानी छिनने तक काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला।
अर्चना और शालीन
2 of 4
विज्ञापन
बीते एपिसोड की शुरुआत में अर्चना और शालीन के बीच चिकन को लेकर काफी बहस देखने को मिली। एक तरफ जहां शालीन अपनी मेडिकल कंडीशन का हवाला देकर चिकन पर अपना हक जताते नजर आए तो वहीं अर्चना भी उन पर सवाल उठाते हुए पूरा चिकन उन्हें देने से इनकार करती रहीं। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि शालीन ने अर्चना को जाहिल तक कह दिया। बाद में अर्चना ने भी गुस्से में शालीन को अपशब्द कहे, लेकिन घरवालों ने दोनों के बीच जारी इस झगड़े को जल्द ही सुलझा लिया।
विज्ञापन
Bigg Boss 16
3 of 4

घर के माहौल को देखते हुए बिग बॉस ने सभी सदस्यों के लिए एक वेकअप अलार्म बजाया। साथ ही घर वालों को उनके तौर-तरीकों के लिए जमकर फटकार भी लगाई। यही नहीं घर में फैली गंदगी और अव्यवस्था को लेकर भी बिग बॉस ने सभी की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही बिग बॉस ने लगातार हो रहे नियमों के उल्लंघन के चलते निमृत कौर से घर की कप्तानी भी छीन ली, जिसके बाद शिव और गौतम के बीच घर का नया कप्तान बनने के लिए टास्क भी आयोजित किया गया।

गौतम
4 of 4
विज्ञापन
कैप्टेंसी टास्क के तहत शिव और गौतम सर पर टब लेकर खड़े हो गए। वहीं घरवाले टब का भार बढ़ाने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान घरवालों में आपस में भी काफी नोकझोंक और तकरार देखने को मिली। इतना ही नहीं टास्क के दौरान शालीन द्वारा अर्चना को धक्का देने की वजह से घर में काफी विवाद भी हुआ, जिसके बाद बिग बॉस ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए शालीन को कड़ी सजा भी दी। वहीं, टास्क का संचालन कर रहीं निमृत कौर ने शिव को चीटिंग करने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया, जिसके बाद गौतम घर के नए कप्तान चुने गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;