{"_id":"641f4606245c6bc66b09566a","slug":"prakash-raj-birthday-special-know-about-actor-net-worth-car-collection-personal-life-and-films-wanted-singham-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Prakash Raj: 32 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं प्रकाश राज, लग्जरी कारों का रखते हैं शौक,ऐसे टूटी थी पहली शादी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Prakash Raj: 32 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं प्रकाश राज, लग्जरी कारों का रखते हैं शौक,ऐसे टूटी थी पहली शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Sun, 26 Mar 2023 08:27 AM IST
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज आज यानी 26 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम प्रकाश राय है। साल 1994 में उन्होंने तमिल फिल्म 'ड्यूट' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। फिल्मों में आने से पहले प्रकाश एक थिएटर आर्टिस्ट थे। एक्टर फिल्मों में अक्सर निगेटिव किरदार में नजर आते हैं। नकारात्मक किरादार करने के बावजूद भी एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है उनके फैंस उन्हें विलेन के रोल में काफी पसंद करते हैं।
2 of 5
प्रकाश राज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
प्रकाश बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'वॉन्टेड', 'दबंग 2', 'सिंघम' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। अभिनेता होने के साथ-साथ प्रकाश राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरू सेंट्रल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
विज्ञापन
3 of 5
प्रकाश राज
- फोटो : सोशल मीडिया
इतना ही नहीं प्रकाश राज लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। एक्टर के पास महंगी गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास टोयोटा इनोवा कार है, जिसकी कीमत 17 लाख से ज्यादा है। इसके अलावा एक्टर के पास BMW 520D है, जिसकी कीमत 45 लाख से भी अधिक है। वहीं, उनके कलेक्शन में सबसे महंगी कार मर्सडीज बेंज है। इस कार की कीमत लगभग 63 लाख रुपए है साथ ही उनके पास ISUZU V, बोलेरो मैक्सी ट्रक, ऑडी क्यू 3 जैसी शानदार गाड़ियां भी हैं।
4 of 5
प्रकाश राज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक्टर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी साउथ सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा ललिता कुमारी थीं। साल 1994 में उन्होंने उनसे शादी रचाई थी। पहली शादी से उनके तीन बच्चे हुए, दो बेटियां और एक बेटा। ललिता और प्रकाश का साथ कम समय के लिए रहा। दरअसल, जब उनका बेटा पांच साल का था तब उसका निधन हो गया, जिसके चलते दोनों के बीच दूरियां आ गईं और साल 2009 में दोनों अलग हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
प्रकाश राज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इसके बाद साल 2010 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी मुलाकात पोनी वर्मा से हुई। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद साल 2010 में दोनों ने शादी रचा ली। प्रकाश ने अपनी दूसरी शादी के लिए अपनी बेटियों से इजाजत ली थी। बता दें कि दूसरी शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम वेदांत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।