Movie Review: मारा
कलाकार: आर माधवन, श्रद्धा श्रीनाथ, मौली, अलेक्जेंडर बाबू, अभिरामी आदि।
लेखक: बिपिन (मलयालम फिल्म ‘चार्ली’ पर आधारित)
लेखक, निर्देशक: दिलीप कुमार
रेटिंग: ***
भारत में सिनेमा अपनी भाषाई बंदिशें पार कर चुका है। भारतीय सिनेमा का नया दर्शक अच्छा सिनेमा देखना चाहता है। भाषा उसकी कुछ भी हो। दक्षिण की हिंदी में डब होने वाली फिल्में फ्री टू एयर मूवी चैनलों पर कब्जा जमाए रहती हैं और अब बिना डब की हुई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्में भी अपने गृहराज्यों से अधिक दूसरे भारतीय राज्यों में देखी जाती हैं। तमिल फिल्म ‘मारा’ साल के दूसरे शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई है। ये फिल्म इस बात का संकेत है कि फीलगुड सिनेमा का जमाना लौट रहा है। ऋषिकेश मुखर्जी के सिनेमा जैसी कहानियां इस साल का फ्लेवर होने वाली हैं।