कॉमेडियन और लेखक, सिटकॉम मिस्टर बीन रोवन एटकिंसन का जन्मदिन है। दुनिया रोवन को उनके नाम से कम और मिस्टर बीन से ज्यादा जानती है। एटकिंसन को भले ही मिस्टर बीन के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अभिनेता-कॉमेडियन का कहना है कि उन्हें ये किरदार "तनावपूर्ण और थकावट" वाला लगता है। 65 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि उन्हें अब इस कैरेक्टर को निभाने में मजा नहीं आता क्योंकि इसमें बहुत अधिक जिम्मेदारी होती है।