अभिनेत्री हंसिका मोटवानी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। हाल ही में हंसिका सोहेल कथुरिया के साथ शादी को लेकर चर्चाओं में थीं। हालांकि शादी के बाद भी हंसिका सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हंसिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ससुराल में पहली रसोई की रस्म करती हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Farah Khan-Shirish Kunder: आठ साल बड़ी फराह के इश्क में दीवाने थे शिरीष, प्यार के इजहार के बाद कही थी यह बात
यह भी पढ़ें: Farah Khan-Shirish Kunder: आठ साल बड़ी फराह के इश्क में दीवाने थे शिरीष, प्यार के इजहार के बाद कही थी यह बात