बॉलीवुड की ‘शेरशाह’ जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के चर्चे इन दिनों जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और ऐसे में उन्होंने वेन्यू भी फाइनल कर लिया है। कहा जा रहा है कि पहले कपल दिल्ली में शादी करने जा रहा था, लेकिन अब वह चंडीगढ़ में सात फेरे लेगा। वहीं, शादी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है। हालांकि शादी की खबरों पर अभी तक सिद्धार्थ और कियारा का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
यहां होगी शादी
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की डेट तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी का वेन्यू तय कर लिया गया है। कथित तौर पर दोनों की शादी चंडीगढ़ में ओबेरॉय सुखविलास होटल में होगी। वहीं, शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा। हालांकि अभी तक शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगी है। लेकिन सिद्धार्थ कियारा की शादी की खबर सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Katrina-Vicky: फिल्मी पर्दे पर आने से पहले ही कटरीना को दिल दे बैठे थे विक्की, फिर कुछ यूं शुरू हुई लव स्टोरी