अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान 67 साल की हो चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वालीं जीनत के पिता अमानुल्लाह खान फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते थे। उन्होंने बतौर को-राइटर मुगल-ए-आजम और पाकीजा लिखी। 13 साल की उम्र में ही जीनत के पिता का निधन हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे अमान लिखना शुरू कर दिया।
जीनत अमान ने अपनी पढ़ाई लॉस एंजिल्स से की। उन्हें शुरुआत से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था। जीनत ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 1970 में मिस एशिया पैसिफिक बनने में कामयाब रहीं। इस खिताब के बाद जीनत के लिए फिल्मों की राह और आसान हो गईं, हालांकि उनकी शुरुआती कुछ फिल्में नहीं चलीं तो उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया।
जीनत को पहचान मिली 1971 में देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से। इस फिल्म की सफलता ने जीनत के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खोल दिए। जीनत अमान जहां एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रही थीं तो वहीं वो अपने अफेयर को लेकर भी लगातार चर्चा में रहीं। 1980 में जीनत की जिंदगी में एक्टर संजय खान की एंट्री हुई। फिल्म अब्दुल्लाह के सेट से दोनों के अफेयर के किस्से शुरू हुए।
एक मैगजीन के मुताबिक, संजय और जीनत ने तो गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। दोनों अक्सर हर पार्टी और इवेंट में साथ नजर आते थे। जबकि संजय पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। अब्दुल्लाह फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद जीनत दूसरी फिल्मों में बिजी हो गईं। इसी बीच संजय खान ने उन्हें फोन कर अपने साथ एक गाना शूट करने के लिए कहा लेकिन जीनत काफी बिजी थीं।
डेट की कमी के चलते जीनत ने शूट से मना कर दिया जिसके बाद गुस्सैल संजय खान भड़क उठे और फोन पर ही जीनत को खूब खरी खोटी सुनाईं। जीनत घबरा गईं और शूट खत्म होने के बाद संजय के घर पहुंची। तब उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी करने गए हैं। जिसके बाद जीनत घबराहट में वहां पहुंच गईं। ये घटना 3 नवंबर 1979 की है।