नाम, शोहरत, पैसा और रुतबा...ये सब मोहमाया है, जो वक्त के साथ छूमंतर हो जाता है, रह जाती हैं तो बस यादें। फिल्म इंडस्ट्री ऐसी ही एक जगह है। यहां जब तक आप दिख रहे हैं तब तक सफलता, नाम और शोहरत भी आपको सलाम करते हैं, लेकिन मुसीबत में सब पीछे छूट जाता है।
पढ़ें - स्क्रीन पर राज करने वाला ये एक्टर भुखमरी और तंगहाली का हो गया था शिकार, ऐसी हुई मौत