ग्लोबल म्यूजिक आईकॉन दिवंगत गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ((डब्ल्यूबीआर)) ने डाक विभाग, संचार मंत्रालय और भारत सरकार को जल्द ही बप्पी लाहिड़ी की एक विशेष कवर और डाक टिकट जारी करने की खुशखबरी वाला पत्र दिया है। डब्ल्यूबीआर के सीईओ बैरिस्टर संतोष शुक्ला की तरफ से संगीत निर्देशक उस्मान खान ने लाहिड़ी परिवार, चित्राणी लाहिड़ी, रीमा बंसल लाहिड़ी और गोविंद बंसल और स्वास्तिक बंसल को ये खबर दी। बता दें कि हाल ही में बप्पी दा के जन्मदिन के अवसर पर इसका एलान किया गया।