पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है। हिंदी और साउथ के बीच भी जबरदस्त जंग देखी गई है। लेकिन फिर साल का अंत होने से पहले हिंदी की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। दृश्यम 2 भी उन्हीं में से एक है। इसके अलावा वरुण धवन की भेड़िया ने भी शुरुआत में ठीक-ठीक कलेक्शन किया था, लेकिन अब लगातार इसकी रफ्तार धीमी होती जा रही है। इसके अलावा एन एक्शन हीरो तो अब एकदम सुस्त हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं बुधवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
दृश्यम 2
18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' अपने पहले पार्ट से ज्यादा सफलता हासिल कर रही है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अभी भी लगातार इसकी कमाई जारी है। दृश्यम 2 ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज 'दृश्यम 2' ने 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 194.85 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें- Aishwarya Sharma: सीरियल के सेट पर एक दूजे को दिल दे बैठे थे ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, बेहद फिल्मी है लव स्टोरी
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया दृश्यम 2 के बाद रिलीज हुई थी। कहा जा रहा था कि इसके बाद दृश्यम के कलेक्शन पर असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। शुरुआत में तो फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई थी कि लेकिन उसके बाद इसकी रफ्तार एकदम सुस्त हो गई है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार भेड़िया ने 13वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 56.13 करोड़ रुपये हो गया है।