शेमारू उमंग के नए धारावाहिक 'क्योंकि तुम ही हो' के प्रसारण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सोमवार से प्रसारित होने जा रहे इस धारावाहिक में अभिनेता हर्ष नागर को किरदार मिला है, उसे लेकर वह खासे उत्साहित हैं। धारावाहिक में वह आयुष्मान भार्गव की भूमिका में नजर आएंगे जो एक सरल, निस्वार्थ, शर्मीला और दिल का बहुत साफ लड़का है।
अपने सौम्य व्यक्तित्व से लाखों दिलों को जीतने वाले हर्ष 'क्योंकि तुम ही हो' का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अभिनेता ने अपने किरदार और सेट पर अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे इस कहानी के साथ एक जुड़ाव महसूस हुआ और मैं समझ गया कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं। इसलिए, जब मुझे आयुष्मान भार्गव के रूप में फाइनल किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई, क्योंकि मैं व्यक्तिगत रूप से खुदको आयुष्मान के साथ जोड़ पाता हूं। आयुष्मान सरल, ईमानदार और शर्मीला लड़का है। वह दूसरों को अपने से ऊपर रखने में विश्वास करता है और हमेशा अपने नज़दीकी लोगों का समर्थन करता है।"
धारावाहिक में काम करने के अनुभव के बारे में हर्ष नागर का कहना है, “मेरी खुशी दोगुनी हो गई है क्योंकि मैं तमाम प्रतिभाशाली लोगों के साथ स्क्रीन साझा कर रहा हूं। वे सेट पर बहुत ही गर्मजोशी से सभी का स्वागत करते हैं। हालांकि शूटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन मैंने क्रू सहित सभी से बहुत कुछ सीखा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 'क्योंकि तुम ही हो' का सेट मेरा दूसरा घर बन गया है। हम सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमसे जुड़ेंगे और इस शो पर अपना प्यार बरसाएंगे।"
ग्वालियर की पृष्ठभूमि पर आधारित, 'क्योंकि तुम ही हो' में दर्शकों को एक लव ट्रैंगल देखने को मिलने वाला है, जिसमें प्यार के विभिन्न रंग शामिल हैं। इस धारावाहिक का प्रसारण 12 दिसंबर से शेमारू उमंग चैनल पर होगा।