बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दावा किया जा रहा है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसके लिए लगभग सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, दोनों की गेस्ट लिस्ट से लेकर वेडिंग आउटफिट तक की जानकारी सामने आ गई है। लेकिन अब कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है।
इंटरनेशनल मैगजीन को मिले राइट्स
कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी की फोटोज के लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रीत पर चल पड़े हैं। दोनों ने प्रियंका और निक जोनस की तरह ही एक इंटरनेशनल मैगजीन को अपनी शादी की फोटोज के राइट्स दिए हैं।
करोड़ों में हुई डील
जानकारी के मुताबित, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटोज की ये डील करोड़ों में फाइनल हुई है और इस डील को कटरीना और उनकी टीम की तरफ से की गई है। उन्होंने ही मैगजीन से बातचीत की है और इस डील को क्लोज किया है।
शादी में लगी फोन पर रोक
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए मेहमानों के फोन पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की की शादी में किसी भी मेहमान को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। शादी के वेन्यू में सिर्फ कुछ ही जगह होगी, जहां पर फोन इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। इससे साफ है कि कटरीना और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें वह खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। कोई भी मेहमान उनकी शादी और उससे पहले होने वाली रस्मों की फोटोज शेयर नहीं करेगा।
राजस्थान में होगी शादी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में होगी, जहां पर शादी से पहले ही सारी रस्में की जाएगी। इस फोर्ट में दोनों की टीम पहुंच चुकी है, जहां पर वह हर तैयारी का ध्यान रख रही है। खास बात ये है कि इसी फोर्ट में कटरीना और विक्की के लिए दो सुइट बुक करवा रखे हैं, जिसका किराया 7-7 लाख रुपये हैं।
शादी से पहले कोर्ट मैरिज
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शाही अंदाज में सात फेरे लेने से पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। हालांकि, अब तक इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।