टाइगर श्रॉफ ने कम समय में ही बॉलीवुड में पहचान बना ली है। उन्होंने हाल ही में आठ बेडरूम के एक घर में निवेश किया है। उनके नए घर में डांस और वर्कआउट के लिए खास जगह बनाई गई है। इसे एलन अब्राहम, सुजैन खान और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ डिजाइन कर रहे हैं। फिलहाल टाइगर सी फेसिंग अपार्टमेंट में पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं।