बॉलीवुड में अगर सबसे प्यारे कपल की बात की जाए तो शाहरुख खान और गौरी खान का नाम काफी आगे आता है और आए भी क्यों ना दोनों के बीच प्यार ही इतना है कि बाकी सभी रंग फीके पड़ जाते हैं। दोनों 27 साल से साथ हैं और ये प्यारी जोड़ी आज भी लोगों को काफी पसंद आती है।
#Throwbackthursday में आज हम बात करेंगे शाहरुख खान और गौरी खान की। ये फोटो शाहरुख खान के फैंस क्लब से शेयर की गई है। फोटो में शाहरुख खान ने गौरी को अपनी बाहों में जकड़ रखा हैं। ये तस्वीर नवाबो के शहर लखनऊ की है। शाहरुख के फैंस क्लब से अक्सर पुरानी यादों को ताजा करने वाली तस्वीरें शेयर होती रहती हैं।
शाहरुख खान और गौरी स्कूल के समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और कई सालों के अफेयर के बाद दोनों ने अपने प्यार के बारे में अपने घरवालों को बताया। हालांकि शाहरुख खान के मुस्लिम होने की वजह से गौरी के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों ने एक-दूसरे को पाने के लिए खूब पापड़ बेले लेकिन आखिरकार प्यार की जीत हुई। बता दें दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। तब शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे।
शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। आखिरकार शाहरुख गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों की शादी हो गई। शाहरुख का कहना है कि वो गौरी से इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वो बहुत ही ईमानदार हैं और शाहरुख के साथ उनकी अच्छी पटती है। दोनों आज साथ हैं और बहुत खुश हैं।अगले हफ्ते लेकर आएंगे एक नए स्टार के थ्रोबैक पिक्चर के साथ।