बॉलीवुड में कई स्टार्स के ऊपर अक्सर नेपोटिजम को बढ़ावा देने का आरोप लगता है। साल 2020 में तो ये मुद्दा कुछ ज्यादा ही खुलकर सामने आ गया। पिछले कुछ सालों में आउटसाइडर्स से ज्यादा स्टार किड्स ने ही पर्दे पर दस्तक दी है। हालांकि इनमें कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं जो फिल्मी परिवार से होते हुए भी बॉलीवुड से दूर रहते हैं और आज तक पर्दे पर नजर नहीं आए। तो चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में जिन्होंने एक्टिंग छोड़कर दूसरे प्रोफेशन में बनाया अपना करियर।
रिया कपूर
अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर को हर कोई जानता हैं। सोनम ने अपने करियर में हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी छोटी बहन रिया कपूर फिल्मों से दूर रहती हैं। रिया के पिता अनिल बॉलीवुड के दिग्गज सितारे हैं और भाई हर्षवर्धन भी फिल्मों में आ चुके हैं। हालांकि रिया एक्टिंग से दूर रहकर सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस करती हैं। उन्होंने आएशा, खूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।
अंशुला कपूर
बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर का भी पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है। उनके पिता, भाई और बहन सभी फिल्मों का हिस्सा हैं, लेकिन अंशुला ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया। अंशुला गूगल में जॉब कर चुकी हैं। इसके अलावा वो ऋतिक रोशन की स्पोर्ट्स ब्रांड अंबेसडर भी रह चुकी हैं। वो फैनकाइंड नाम का एक ऑनलाइन फंडरेंजिंग प्लेटफॉर्म भी चलाती हैं।
कृष्णा श्रॉफ
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके पिता के अलावा उनके भाई टाइगर भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। हालांकि टाइगर की तरह कृष्णा को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। उन्होंने फिल्म मुन्ना माइकल में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, लेकिन उन्हे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने 2018 में मुंबई में मिक्स मार्शल आर्ट का एक जिम खोला था। वो फंक्शनल ट्रेनिंग को देशभर में बढ़ावा देने का काम कर रही हैं।
त्रिशाला दत्त
संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त भी एक्टिंग से कोसों दूर हैं जहां त्रिशाला के दादा-दादी और उनके पिता फिल्मों से गहरा संबंध रखते हैं तो वहीं त्रिशाला ने खुद को एक्टिंग से दूर रखा है। हालांकि उनके पिता संजय दत्त भी नहीं चाहते कि त्रिशाला फिल्मों में आएं।