ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क का बीते दिनों एक विज्ञापन आया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था। इस विज्ञापन पर कुछ लोगों ने लव जिहाद और फर्जी धर्मनिरपेक्षता के आरोप लगाए थे। बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसके बाद कंपनी ने विज्ञापन हटा लिया था। इस विवाद के शांत होने पर अब तनिष्क ने एक नया विज्ञापन जारी किया है।
तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन एकत्वम ब्रांड के लिए जारी किया है। इसमें बॉलीवुड की चार मशहूर अभिनेत्रियों को दिखाया गया है। नए विज्ञापन में नीना गुप्ता, निमरत कौर, शायोनी गुप्ता और अलाया फर्नीचरवाला एकता का संदेश देती हुई नजर आ रही हैं।
इस विज्ञापन में नीना गुप्ता कहती हैं कि एकत्वम एक संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है एक साथ, ये दुनिया एक दूसरे से जुड़ी हुई। वहीं अलाया कहती हैं कि एक साथ होने की वजह से वह अपनी परेशानियों का सामना कर पाती हैं। इसके साथ ही निमरत कौर और शायोनी गुप्ता भी अपने तरीके से एकत्वम का अर्थ समझाती हैं।
पुराने विज्ञापन में क्या था?
43 सेकंड के उस विज्ञापन में एक गर्भवती महिला को सास के साथ गोदभराई कार्यक्रम में दिखाया गया था। महिला कहती है- मां आप तो ये रीति रिवाज नहीं मानते। इस पर सास कहती हैं कि बेटियों को खुश रखने का रिवाज हर घर में होता है। संयुक्त परिवार को दर्शाने वाले दृश्य में पीछे हिजाब में एक महिला, कुछ औरतों को साड़ी व पुरुषों को सिर पर टोपी लगाए दिखाया गया था।