अनुराग कश्यप की फिल्मों की तरह उनका अंदाज भी बिल्कुल बेबाक रहा है। हालांकि वो कई बार विवादों में फंसते दिखते हैं। अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप ने यौन शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके उनसे सुरक्षा की मांग की है। वहीं अनुराग ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस बीच तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया।
तापसी ने अनुराग कश्यप के साथ की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें दोनों फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में टहल रहे हैं और तापसी ने अनुराग के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। तस्वीर के साथ तापसी ने निर्देशक को सबसे बड़ा फेमिनिस्ट बताया है।
तापसी लिखती हैं कि 'तुम्हारे लिए, मेरे दोस्त, मैं जानती हूं कि तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के साथ सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं।'
गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया। पायल कहती हैं कि 'पहले मैं अपने मैनेजर के साथ उनसे (अनुराग कश्यप) मिली। फिर उसके बाद मैं उनके घर जाकर मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से मुलाकात की थी। उनका व्यवहार देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो कुछ चीजें ठीक नहीं हुईं मेरे साथ। इसी बारे में मैने बात की।'
पायल के इस आरोप पर अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'