अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत से उनका परिवार सदमे में है। वहीं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है। सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को मुंबई के विले पार्ले के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिवार में पिता, बहन, और चाचा मौजूद थे, लेकिन विदेश में होने के नाते उनकी एक बहन श्वेता कीर्ति सिंह अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सकीं। ऐसे में श्वेता कीर्ति सिंह ने सोशल मीडिया पर भाई के लिए खास पोस्ट साझा किया है।