अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में रिया को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा। इससे पहले सुशांत के पिता ने रिया पर कई आरोप लगाते हुए बिहार में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस सबके बीच मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि सुशांत के जीजा हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओ. पी. सिंह ने रिया को पुलिस थाने बुलाने और उन पर दबाव बनाने को कहा था।