{"_id":"641fbb5b704f86df710db1ff","slug":"sunil-grover-recalls-being-replaced-without-informing-from-the-kapil-sharma-show-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sunil Grover: रातों-रात शो से दिखाया बहार का रास्ता, वर्षों बाद छलका इस एक्टर का दर्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sunil Grover: रातों-रात शो से दिखाया बहार का रास्ता, वर्षों बाद छलका इस एक्टर का दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 26 Mar 2023 09:17 AM IST
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। हर किरदार में वह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। आज सुनील ग्रोवर दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना सुनील ग्रोवर के लिए कभी आसान नहीं रहा एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया गया था। हैरानी की बात ये थी कि उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी।
2 of 5
सुनील ग्रोवर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सुनील ग्रोवर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि 'एक शो था जिसमें मैं रिप्लेस हो गया था तीन दिन के शूट के बाद और मुझे बताया भी नहीं गया। किसी और से पता चला मुझे। और इस हादसे के बाद वह लगातार यही सोचते कि क्या दोबारा उन लोगों के साथ काम कर पाएंगे। अचानक हुए इस पूरे विवाद के बाद वो जैसे गायब हो गए। फिर एक बार उन्होंने ट्राई करने के बारे में सोचा।
विज्ञापन
3 of 5
सुनील ग्रोवर
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स और सक्सेस को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ''मैं सबसे रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज खुद को जज मत करो कि कितने फॉलोवर्स हैं, कितने कमेंट्स हैं। ये आपकी सेल्फ वर्थ डिसाइड करेगा। प्लीज ऐसा मत करो, मैंने कई लोगों को डिप्रेशन में जाते हुए देखा है इस वजह से'।
बता दें कि यह पूरा किस्सा कपिल शर्मा शो से जुड़ा है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई एक अनबन ने सुनील ग्रोवर की शो से छुट्टी करवना दी थी। फिर भी सुनील ग्रोवर अब बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। सलमान खान और शाहरुख खान के साथ कॉमेडियन ने काफी अच्छा काम किया है।
तो वहीं सुनील ग्रोवर स्टारर 'यूनाइटेड कच्चे 31 मार्च को जी5 पर रिलीज की जाएगी। कॉमेडी से भरी हुई इस 'यूनाइटेड कच्चे' सीरीज में सुनील ग्रोवर के साथ सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयनी दीक्षित और नीलू कोहली अभिनय करते हुए नजर आएंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये सीरीज दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब होती है या नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।