लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

सूर्यवंशी: फिल्म का पहला गाना 'आइला रे आइला' हुआ रिलीज, दीवाली पर धमाके के लिए तैयार हैं अक्षय, अजय और रणवीर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 21 Oct 2021 10:55 AM IST
सूर्यवंशी का पहला गाना रिलीज
1 of 5
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी लंबे समय के इंतजार के बाद पांच नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला गाना आइला रे आइला भी सामने आ चुका है। फिल्म का ये गाना दलेर मेहंदी ने गाया है और तनीश बागची ने फिल्म का संगीत दिया है। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें सूर्यवंशी, सिंघम और सिंबा एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं यानि कि अक्षय, अजय और रणवीर एक साथ गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं।

रिलीज हुआ फिल्म का गाना 'आइला रे आइला'

इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज दिख रहा है और अब गाने के सामने आने से फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो चुके हैं। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर भी एक रोमांटिक गाना फिल्माया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म भी सेंसर बोर्ड से जीरो कट्स के साथ पास हो चुकी है। रोहित शेट्टी की फिल्में काफी पारिवारिक मानी जाती हैं ऐसे में इस फिल्म को भी यूए सर्टिफिकेट दिया गया है।


सूर्यवंशी
2 of 5
विज्ञापन
ये फिल्म साल 2020 में मार्च के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के भारत में दस्तक देने के बाद से फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी। दूसरे निर्माता निर्देशक ने जहां अपनी फिल्मों को धीरे धीरे ओटीटी पर रिलीज कर दिया तो वहीं रोहित शेट्टी इसके लिए तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि उनकी ये फिल्म थिएटर एक्सपीरियेंस के लिए बनी है और ओटीटी पर लोगों को वैसा मजा नहीं आएगा। ऐसे में तमाम परेशानियों के बाद ये फिल्म अब पांच नवंबर को रिलीज हो रही है।
विज्ञापन
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी
3 of 5
फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं लेकिन अजय देवगन और रणवीर सिंह भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद जब सिनेमाघरों को 22 अक्तूबर से खोलने का फैसला किया था तो सबसे पहले रोहित शेट्टी ने ही अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को दिवाली पर रिलीज करने की घोषणा की थी तब माना जा रहा था कि ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी लेकिन अब ये साफ हो गया है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दिवाली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को ही रिलीज होने जा रही है।
सूर्यवंशी
4 of 5
विज्ञापन
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ फिछले साल 24 मार्च को रिलीज होनी थी। फिर लॉकडाउन लगा तो इसकी रिलीज जून तक खिसकी और फिर इसे पिछले साल के आखिरी महीनों में दीवाली के करीब रिलीज करने पर भी चर्चा हुई। रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को 30 अप्रैल को रिलीज करने का आधिकारिक एलान किया गया था। फिल्म के निर्माताओं ने इसके लिए एक नया ट्रेलर भी रिलीज किया, लेकिन इस बीच कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो जाने के बाद फिल्म की रिलीज फिर टल गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यवंशी
5 of 5
विज्ञापन
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ उनके कॉप यूनीवर्स की अहम फिल्म है और इसके जरिये अभिनेता अक्षय कुमार की इसमें एंट्री हो रही है। इसके पहले रोहित शेट्टी इस कॉप यूनीवर्स की तीन फिल्में ‘सिंघम’, ‘सिंघम 2’ और ‘सिम्बा’ बना चुके हैं। ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अभिमन्यु सिंह, जावेद जाफरी, निहारिका रायजादा, गुलशन ग्रोवर, निकितन धीर और सिकंदर खेर की भी अहम भूमिकाएं बताई जा रही हैं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;