सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रिश्तो को लेकर कई बार दोनों से सवाल हो चुका है। हर बार ये दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताते हैं। दोनों के बीच की एक ऐसी बात सामने आई है, जिसनें इनकी नजदीकियां कहां तक पहुंच चुकी हैं इसकी पोल खोल के रख दी है।
एक ही वैनिटी वैन को साझा कर रहे हैं सिद्धार्थ-आलिया
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से साथ में करियर की शुरूआत की। बहुत जल्दी ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो कई तरह की खबरें आने लगीं।
एक ही वैनिटी वैन को साझा कर रहे हैं सिद्धार्थ-आलिया
सिद्धार्थ और आलिया के लिव-इन में रहने की बात आई तो आलिया के परिवार ने इसको नकार दिया। ये दोनों खुद भी एक-दूसरे को दोस्त ही कहते रहते हैं। मगर अंदर की सच्चाई ये नहीं है।
एक ही वैनिटी वैन को साझा कर रहे हैं सिद्धार्थ-आलिया
हाल ही में आलिया और सिद्धार्थ ने वोग मेगजीन के लिए हॉट फोटोशूट कराया है। इसमें सिद्धार्थ और आलिया बेहद कम कपड़ों में मादक अंदाज में दिख रहे हैं। फोटोशूट में आलिया के कपड़ो पर कमेंट के बाद सिद्धार्थ एक बॉलीवुड के सितारे से भी भिड़ गए थे। इस सबके बाद अब दोनों को लेकर एक और खबर उनकी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' के सेट से आई है।
एक ही वैनिटी वैन को साझा कर रहे हैं सिद्धार्थ-आलिया
सिद्धार्थ और आलिया इस समय फवाद खान के साथ फिल्म 'कपूर एंड संस' में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब खत्म की जा चुकी है। आजकल फिल्म के प्रमोशन में तीनों स्टार लगे हैं। फिल्म का प्रमोशन हो या शूटिंग हर कलाकार को वैनिटी वैन दी जा जाती हैं, जहां हीरो-हीरोईन मैकअप करातें हैं और कपड़े बदलते हैं। फवाद खान को एक वैनिटी दी गई है। जबकि सिद्धार्थ और आलिया को दो वैनिटी वैन नहीं दी गईं हैं।