इन दिनों टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी निजी जिदंगी की वजह से चर्चा में हैं। उनके पति अभिनव कोहली हर दिन श्वेता पर उनके बेटे रेयांश से मिलने की इजाजत न देने का आरोप लगाते रहते हैं। इतना ही नहीं अभिनव कोहली हर दिन सोशल मीडिया के जरिए श्वेता तिवारी के बारे में नए-नए खुलासे भी करते रहते हैं। अब उन्होंने श्वेता का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री अभिनव को अपने घर में घुसने से मना करती हुई दिखाई दे रही हैं।
अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता तिवारी के तीन वीडियो साझा किए हैं। इनमें से एक वीडियो में श्वेता तिवारी अभिनव कोहली को अपने घर के अंदर न आने के लिए बोलती हुई दिखाई दे रही हैं। पहले वीडियो में अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश श्वेता की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनव ने पोस्ट में लिखा है, 'जिस दिन बेबी को मुझे थोड़ी देर के लिए मिलवाया और फिर गायब हो गई और मैं दरवाजे पर घंटी बजाता रहा।'
अभिनव कोहली ने आगे लिखा, 'यह उस दोपहर का वीडियो है और बेबी बोल रहा है तुम होटल नहीं आए।' इसके अलावा अभिनव कोहली ने एक और वीडियो साझा किया। दूसरे वीडियो के पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मेरी अच्छाई का फायदा उठाया। मई से सितंबर तक दूर रखा। कोरोना हुआ तो बच्चा दे दिया। जब बच्चा नहीं आना चाहता था तब मैंने बोला आओ उसे समझाओ और प्यार से ले जाओ। मुझे क्या मिला, बच्चे से छीन लिया।'
वीडियो में भी श्वेता तिवारी अभिनव कोहली को यह बोलती हुई दिखाई दे रही हैं कि तुम मेरे घर में मत आओ। सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में अभिनव ने सार्वजनिक तौर पर श्वेता तिवारी के ऊपर बेटे रेयांश से मिलने की इजाजत न देने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है।