नौ दिनों के शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा होती है। नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की आराधना की जाती है। आम लोगों की तरह बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे नवरात्रि का जश्न मनाते दिखते हैं। इन खास दिनों में कई सेलेब्स मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहते हैं। इतना ही नहीं, डांडिया रास भी मनोरंजन जगत का चर्चा में रहता है। इन सबके बीच टीवी जगत की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने पर्दे पर मां दुर्गा का किरदार निभाया है। आज हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं।