बॉलीवुड के गलियारों से रोज सेलिब्रिटी कोई ने कोई नया अपडेट देते ही रहते हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी जानकारियों से रूबरू रहना चाहते हैं। आज भी कोई अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर एक्साइटेड है, तो कोई गिफ्ट मिलने की खुशी सेलिब्रेट कर रहा है, और अपने ये खूबसूरत पल सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज किस सेलिब्रिटी ने दिया क्या अपडेट।
अभिनेत्री वाणी कपूर इस समय फिल्म शमशेरा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिस मौके पर एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में पहुंची थीं। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय अपने लुक्स से भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें शिमरी मरमेड स्टाइल गाउन में कातिलाना अंदाज में देखा जा सकता है।
भुल भूलैया 2 के सफल होने के बाद अभिनेता कार्तिक का चांदी हो गई है। दरअसल आज उन्हें करोड़ों की कार गिफ्ट में मिली है। टीसीरीज कंपनी के चेयरपर्सन कुल भूषण कुमार ने उन्हें ये कार तोहफे में दी है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इस समय अपनी आगामी फिल्म 'विक्रांत रोणा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिलहाल लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में हील के साथ उनका लुक किलर लग रहा है।