शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता अगले साल धमाकेदार फिल्मों के साथ फिल्मी पर्दे पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दशकों तक हिंदी सिनेमा के रोमांस किंग के रूप में राज करने के बाद शाहरुख खान ने अब एक्शन फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। शाहरुख खान काफी लंबे समय बाद 'पठान' में एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। इसके बाद भी हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्हें कोई एक्शन फिल्मों में लेना नहीं चाहता था, जिसे सुन सब चौंक गए हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने एक्शन फिल्म्स करने को लेकर अपनी दिली इच्छा जताई है। लेकिन अभिनेता ने कहा है कि उन्हें ऐसी फिल्मों के लिए कोई नहीं लेना चाहता था, जिसकी वजह उनकी उम्र है। शाहरुख ने बताया, 'मैंने कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं की है। मैंने सच में प्यारी प्रेम कहानियां की हैं, कुछ सामाजिक फिल्में भी की हैं, कुछ फिल्मों में का किरदार भी निभाया है। लेकिन कोई भी मुझे एक्शन फिल्मों में नहीं ले रहा था। मैं 57 साल का हूं, और मैंने सोचा कि अगले कुछ वर्षों तक मुझे एक्शन फिल्में करनी हैं। मैं मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्में करना चाहता हूं। मैं ओवर-द-टॉप तरह की एक्शन फिल्में करना चाहता हूं।'
Hansika Motwani: अपनी मेहंदी की रस्म में लाल शरारा पहन ठुमकती नजर आईं हंसिका मोटवानी, तस्वीरें हो रहीं वायरल
हालांकि, शाहरुख खान ने थोड़ी बहुत एक्शन फिल्में की हैं, जिनमें उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद भी किया है। अपनी रोमांटिक फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस और प्यार को एक नई परिभाषा देने वाले शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में डर और अंजाम जैसी फिल्मों के साथ ग्रे शेड्स वाले किरदार भी निभाए हैं। लेकिन अभिनेता को ज्यादातर रोमांटिक फिल्में करते ही देखा गया है, लेकिन उनकी आगामी दो फिल्मों में वह धमाकेदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' दोनों ही एक्शन फिल्में होने वाली हैं।
Vicky Kaushal: घर पर विक्की की गुरु बन जाती हैं कटरीना, एक्टर का खुलासा पत्नी डांस पर देती हैं ऐसे रिएक्शन