बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। शाहरुख खान का क्रेज उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म को रिलीज हुए दस दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की कमाई ने बायकॉट गैंग को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। पठान सिर्फ 10 दिन में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने मूल हिंदी फिल्म के लिए दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 10 दिन में 'पठान' ने दुनिया भर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूल हिंदी फिल्म बन गई है। विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने दूसरे शुक्रवार के अंत तक लगभग 34 मिलियन डॉलर कमाए, जिससे दुनिया भर में इसकी कुल कमाई लगभग 729 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ 'पठान' आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ने में कामयाब रही, जिसने 10 दिन में दुनिया भर में 702 करोड़ रुपये कमाए थे। माना जा रहा है कि ‘पठान’ 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।
पठान का थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रन जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने डोमेस्टिट बॉक्स ऑफिस पर अब तक 387 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 729 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख के फैंस उनकी यह सफलता देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म से शाहरुख ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी दमदार भूमिकाओं में नजर आए। इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखे। फिल्म की कमाई बता रही है कि यह मूवी दर्शकों को कितनी ज्यादा पसंद आ रही है।