बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले चार साल से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में फैंस उनके कमबैक के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल किंग खान तीन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इसके सबके बीच ये सवाल भी आता है आखिर क्यों शाहरुख खान ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई थी। वहीं, अब अभिनेता ने इतने साल पर्दे से दूर रहने की वजह का खुलासा कर दिया है।