बॉक्स ऑफिस पर आजकल अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 धमाल मचा रही है। इसके अलावा वरुण धवन की भेड़िया धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वहीं शुक्रवार को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो रिलीज हो गई है। कहा जा रहा था कि एन एक्शन हीरो भेड़िया को पछाड़ने में सफल हो सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। तो चलिए जानते हैं कि बीते शुक्रवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है।
दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिनों का समय बीत गया है। लेकिन अभी भी फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज बरकरार है। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर तो दृश्यम ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी आंकड़ा 200 के पार नहीं पहुंचा है। दृश्यम 2 के शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 15वें दिन 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 167.68 करोड़ रुपये हो गया है।
भेड़िया
अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' की रिलीज को आज आठ दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रफ्तार से बढ़ रही है। फिल्म ने 7.47 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। इसके बाद वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त आई थी, लेकिन फिर भेड़िया का आंकड़ा लगातार गिरता ही जा रहा है। फिल्म की आठवें दिन की कमाई सामने आ गई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 44.05 करोड़ रुपये हो गया है।