अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी यह साबित कर दिया है कि फिल्मों की शूटिंग तेजी से करने में सिर्फ अभिनेता अक्षय कुमार ही आगे नहीं हैं, बल्कि अभिषेक भी फिल्म को जल्दी निपटा सकते हैं। और अभिषेक ने यह साबित किया है अपनी चर्चित फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग से। हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके अभिनेता शाहरुख खान के निर्माण में बनी इस फिल्म को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
अपनी फिल्मों की शूटिंग कम दिनों में खत्म करने के मामले में अक्षय कुमार हमेशा सबसे आगे रहे हैं। लेकिन, अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग मात्र 43 दिनों में पूरी करके बता दिया है कि वह भी अपने काम को लेकर बहुत गंभीर है और जल्द से जल्द अपने काम को खत्म भी कर सकते हैं। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक सुजॉय घोष की बेटी अन्नपूर्णा घोष ने किया है। अन्नपूर्णा की एक निर्देशक के रूप में यह पहली फीचर फिल्म है।
फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग इस साल की शुरुआत में ही कोलकाता में शुरू हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। हालांकि उनकी कोई तस्वीर फिल्म के सेट से या शूटिंग के बीच से बाहर नहीं आ सकी है। लॉकडाउन से पहले भी इस फिल्म की शूटिंग अच्छे से चल रही थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। फिल्म पर कुछ ही दिनों का काम बाकी था जिसकी वजह से फिल्म अब तक अटकी रही। लेकिन, अब अभिषेक ने फिल्म की पूरी शूटिंग को अंजाम दे दिया है। अभिषेक ने दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कुछ ही दिनों पहले शुरू की थी।
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। इस पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गई है जिसमें अभिषेक बच्चन, अन्नपूर्णा घोष और सुजॉय घोष नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'एक बहुत ही खास फिल्म आखिरकार पूरी हो गई। 'बॉब बिस्वास' आपसे बहुत ही जल्द मिलेंगे।' शूटिंग पूरी होने पर शाहरुख खान ने भी फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
शूटिंग के दौरान होने वाली छोटी-मोटी घटनाओं के लिए यह फिल्म अक्सर चर्चाओं में बनी रही। जब फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले हैं कोलकाता में चल रही थी उस वक्त शूटिंग स्थल पर जब फिल्म के कर्मचारियों ने कूड़ा करकट फैला दिया तो वहां के स्थानीय निवासियों ने फिल्म के निर्माताओं की शिकायत कर दी। इस पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एनजीटी ने निर्माताओं के खिलाफ कार्यवाही भी की और उन्हें चेताया भी। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि फिल्म से जुड़े लोग सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैला रहे हैं।