बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी बीती जनवरी को कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कार हादसे में शबाना आजमी के घायल होनी की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था। जिसको देखकर कहा जा सकता था कि उन्हें गंभीर चोट आई थी। हादसे में घायल शबाना आजमी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं।