बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान का जलवा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उनके दीवाने हैं। हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को मिला, जब हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन शाहरुख खान को अपने पास बैठा देख खुशी से हैरान रह गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल हाल ही में शाहरुख खान सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए, जिसमें उन्हें सम्मानित भी किया गया। समारोह में हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन भी उनके पास बैठी थीं। हालांकि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह शाहरुख हैं। तभी होस्ट आती हैं और सभी को बताती हैं कि शाहरुख खान इस सेरेमनी का हिस्सा बने हैं। यह पता चलते ही एक्ट्रेस शेरोन एक दम से चौंक जाती हैं। चेहरे पर खुशी और हैरानी का उनका मजेदार रिएक्शन देखने लायक है।
शाहरुख खान का अंदाज भी वहां मौजूद लोगों के दिल को छू गया। वह होस्ट से बात करने के बाद वापस शेरोन स्टोन की तरफ मुड़ते हैं और हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं। खास बात रही कि अभिनेत्री भी अभिवादन का जवाब भारतीय अंदाज में देती दिखाई दीं। वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से साझा किया गया है।
यहां देखें वीडियो
बात करें वर्क फ्रंट की तो शाहरुख खान फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से वह चार साल के बाद रुपहले पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी समेत तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख 'जवान' और 'डंकी' में भी नजर आने वाले हैं।