बॉलीवुड के जाने माने कलाकार जावेद जाफरी का आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जावेद जाफरी एक शानदार अभिनेता तो है हीं इसके साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर, कॉमेडियन भी हैं। वह मशहूर डांस शो बूगी वूगी को भी जज कर चुके हैं। इसके अलावा वह एक डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो जावेद जाफरी प्रतिभा की खान हैं। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने काम और काबिलियत से अलग पहचान बनाई है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनकी जिंदगी और करियर के बारे में कुछ खास बातें।
बॉलीवुड में जावेद जाफरी की पहचान एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार के रूप में होती है। यह तो सभी जानते हैं कि जावेद जाफरी मशहूर कॉमेडियन जगदीप जाफरी के बेटे हैं और कॉमेडी व अभिनय उन्हें विरासत में मिला है। हालांकि वह एक ऐसे अभिनेता नहीं हैं जो सिर्फ एक तरह के कैरेक्टर में फिट होते हो बल्कि वह हर तरह कि किरदार में एक अलग छाप छोड़ जाते हैं चाहे वह कॉमेडी हो या फिर नकारात्मक किरदार।
जावेद जाफरी ने फिल्म 'मेरी जंग' में नेगेटिव रोल से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने इस किरदार से उन्होंने दर्शकों से खूब प्रशंसा बटोरी थी। इसी फिल्म के एक गाने में उनका डांसिंग टैलेंट भी सामने आया। इसके बाद वह 'ज जंतरम म मंतरम', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'थ्री इडियट्स','धमाल सीरीज', जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह टीवी पर भी तूफानी पारी खेल चुके हैं।
जावेद जाफरी ने साल 1996 में अपने भाई नावेद और रवि बहल के साथ डांसिंग रियलिटी शो बूगी वूगी शुरू किया था जो टीवी जगत के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल है। इस शो को लेकर बच्चों में काफी क्रेज देखने को मिलता था। हल्की फुल्की बातों के साथ शो ने बच्चों के डांसिंग टैलेंट को भी सामने रखा। इसके अलावा 90 के दशक में एक पॉपुलर शो आता था 'टकेशीज कासल' इस शो में लोगों को मजेदार खेल में पार्टिसिपेट करना होता था। जिसका वॉइस ओवर भी जावेद जाफरी ने बहुत ही शानदार तरीके से किया था।
इन कार्टून कैरेक्टर को दी है आवाज
हुनर के बादशाह जावेद जाफरी एक बेमिसाल डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने कार्टून कैरेक्टर जैसे गूफी, डॉन कारनेज और मिक्की माउस को हिंदी में डब किया है। इसके साथ ही फिल्म 'सपने' में प्रभुदेवा के किरदार को भी जावेद जाफरी ने अपनी आवाज दी है।