इन दिनों देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने- अपने घर में ही कैद हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बंद है। सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर में क्वारंटीन समय बिता रहे हैं। कभी लाइव सेशन के जरिए तो कभी किसी तस्वीर या वीडियो के जरिए, सभी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस से पूरी तरह संपर्क बनाकर रखे हुए हैं। वहीं इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
अब हाल ही में एक ऐसी अभिनेत्री के बचपन की प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिन्हें देख, आपके लिए भी अभिनेत्री को पहचानना मुश्किल होगा। क्या ये तस्वीरें देखकर आप पहचान पाए इस अभिनेत्री को? नहीं पहचान पाए, तो हम बताते हैं।
ये तस्वीरें हैं बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की। जितनी प्यारी सारा अभी हैं, बचपन के दिनों में भी सारा वैसी ही दिखाई देती थीं। ये तस्वीरें सारा अली खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की हैं। सारा की इन तस्वीरों में उन्होंने अपने बचपन से लेकर अब तक के ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया है।
सारा की इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में सारा की दो सहेलियां भी उनके साथ नजर आ रही हैं। ये दोनों सहेलियां इशिका श्रॉफ और वेदिका पिंटो हैं। सारा ने इन दोनों सहेलियों के लिए भी तस्वीरों के साथ मैसेज लिखा है। अपनी दोस्तों के लिए सारा ने लिखा है कि 'अगर तुम दोनों मेरी दोस्त हो तो मैं हमेशा जीतती रहूंगी।'