शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। सोशल मीडिया पर हसीन तस्वीरों-वीडियो को साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस शो में मनोरंजन जगत के सितारे शिरकत करते हैं, और सना के साथ अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर मसालेदार खुलासे करते नजर आते हैं। वहीं इसके अपकमिंग एपिसोड में सारा अली खान नजर आएंगी, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आते ही छा गया है।
शहनाज गिल और सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कोलैब वीडियो साझा किया है। यह 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो है, जिसमें सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' का प्रमोशन करती नजर आएंगी। हालांकि, क्लिप में जो नजारा देखने को मिला है उसे देख हर कोई दंग रह गया है।
प्रोमो वीडियो की शुरुआत शहनाज गिल के साथ हो रही है, जो पर्दे पर 'नॉक-नॉक' करती नजर आ रही हैं। इसके तुरंत बाद पर्दे के पीछे से सारा अली खान निकलती हैं, और चित्रांगदा सिंह का सुपरहिट गाना 'कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा' गाने लगती हैं। ये सुनते ही सना पर्दा बंद कर देती हैं, और दोनों पर्दे के पीछे हरकतें शुरू कर देती हैं। मजा तो तब और ज्यादा आता है जब शहनाज बाहर आकर कहती हैं कि मेरी तो सारी लिपस्टिक ही खत्म हो गई।
शहनाज गिल और सारा अली खान की इस शॉर्ट क्लिप को देखकर फैंस बेहद खुश हैं, साथ ही अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि सना और शहनाज की चैटिंग बेहद चटपटी होने वाली है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'नॉक नॉक... ढेर सारा प्यार इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। ओह! बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।' वहीं सारा की बुआ सबा पटौदी ने भी रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया है।
यह भी पढ़ें : 'बिल्ली बिल्ली' गाने पर शहनाज ने दिखाई कातिलाना अदाएं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को ऑडियंस का बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। सारा अली खान से पहले इसमें शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, आयुष्मान खुराना और कपिल शर्मा समेत कई सितारे काउच पर बैठकर मजेदार गॉसिप करते देखे जा चुके हैं।