बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद से ही विवादों में हैं। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने मीका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद मीका के माफी मांगने के बाद ऐसा लग रहा था कि मामला अब रुक जाएगा।
हालांकि मीका के लिए अभी मामला पूरी तरह से सुलझता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि मीका अमेरिका में सलमान खान के जिस इवेंट में परफॉर्म करने वाले थे, उससे अब उनका नाम हटाए जाने की खबर है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इस इवेंट में मीका सिंह के साथ परफॉर्म नहीं करने का फैसला किया है।
पहले ये कॉन्सर्ट 25 अगस्त से शुरू होना था लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। मीका सिंह, सलमान के लिए कुछ सबसे हिट गाने गा चुके हैं। पाकिस्तान में जिस गाने को गाकर मीका विवादों में आए वो भी सलमान की फिल्म का ही गाना था।
दरअसल, मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था। इनायत ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था, 'देखकर खुश हूं कि हाल में कराची में भारतीय सिंगर मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेंहदी की रस्म में परफॉर्म किया। अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।'
मीका सिंह का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय फैंस की नाराजगी देखी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मीका 14 लोगों का क्रू लेकर पाकिस्तान गये थे। मीका ने यह परफॉर्मेंस 8 अगस्त की रात को दी। बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है।