अभिनेत्री श्रुति हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सालार' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी। प्रभास के साथ काम करने को लेकर श्रुति की खुशी का ठिकाना नहीं है। इन दिनों वह हर जगह प्रभास की तारीफों के पुल बांधती नजर आती हैं। एक बार फिर वह प्रभास की खूबियां गिनाती नजर आईं।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान श्रुति ने कहा कि फिल्म 'सालार' में काम करने से पहले वह प्रभास को नहीं जानती थीं। श्रुति हासन ने आगे कहा, 'जब हम दोनों फंक्शन और गेदरिंग के दौरान मिले तो एक-दूसरे का अभिवादन किया। फिल्म 'सालार' की मेकिंग के दौरान पूरी टीम के साथ मेरी बॉन्डिंग अच्छी हुई।' प्रभास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे शख्स हैं, जो अपने साथ मौजूद लोगों को सहज महसूस कराते हैं। वह बेहद मिलनसार और शानदार व्यक्ति हैं, उनके साथ काम करना मजेदार अनुभव रहा।
बातचीत के दौरान श्रुति ने प्रभास के खानपान के शौक का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रभास को खाने-पीने के बेहद शौक है और साथ ही वह दूसरों को भी खिलाना पसंद करते हैं। श्रुति ने आगे कहा, 'जो लोग दूसरों को खिलाने के शौकीन होते हैं, दुनिया में उनकी एक खास जगह होती है। प्रभास भी लोगों के काफी प्यार से खाना खिलाते हैं। यह उनकी सभी खूबियों में सबसे खास है।' वैसे, श्रुति के अलावा श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का अनुभव भी प्रभास के साथ काम करते हुए कुछ यही रहा है। बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल अभी तय नहीं है। इसे 'प्रोजेक्ट के' कहा जा रहा है।
बता दें कि फिल्म 'सालार' का निर्देशन 'केजीएफ' फेम प्रशांत नील कर रहे हैं। बातचीत के दौरान श्रुति हासन ने प्रशांत नील की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' बेहद शानदार है। एक दर्शक के रूप में यह फिल्म देखने जाना एक रोमांचक अनुभव रहा। वह अपने प्रोजेक्ट को लेकर बहुत स्पष्ट रहते हैं। उनके साथ काम करना कलाकारों के लिए भी काफी आसान होता है।' बता दें कि प्रशांत नील निर्देशित 'सालार' में प्रभास एक्शन से भरपूर खतरनाक अंदाज में नजर आएंगे।