बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपने प्रोजेक्ट के साथ-साथ दोबारा पिता बनने को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनकी डिलीवरी भी होने वाली हैं। ऐसे में सैफ और करीना की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायल हो रही हैं। दूसरी तरफ सैफ और करीना अपने काम में भी काफी व्यस्त हैं। हालांकि इसी बीच समय निकाल कर सैफ अली खान ने बहन सोहा अली खान के साथ फोटोशूट करवाया है। भाई-बहन की मस्ती से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि सैफ अली खान और सोहा अली खान ने अपने ब्रैंड हाउस ऑफ पटौदी के लिए ये फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट के लिए सैफ और सोहा दोनों ने बेहद शानदार लिबाज पहने थे। जहां सोहा बोटल ग्रीन रंग के सलवार सूट में नजर आईं तो वहीं सैफ कुर्ता और जींस पहने नजर आए।
उनके फोटोशूट के बिहाइंड द सीन का वीडियो सोहा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसे साझा करते हुए सोहा ने लिखा, 'वेट फॉर इंट
[email protected] #Behindthescene'। इस वीडियो में दिख रहा है कि फोटोशूट के दौरान सोहा हंसते हुए सैफ अली खान से कुछ कहती हैं और सैफ एकदम मजेदार प्रतिक्रिया देते हैं। अब दर्शकों के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां सैफ एकदम शानदार नवाब लग रहे हैं तो वहीं सोहा भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
भाई-बहन के इस मस्ती भरे वीडियो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। वहीं फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए करीना का हाल चाल पूछ रहे हैं। सैफ अपने परिवार के बेहद करीब हैं और वो अपनी मां शर्मिला के साथ साथ दोनों बहनों का भी काफी ख्याल रखते हैं। हाल ही में सैफ की दूसरी बहन सबा ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि वो जल्द ही बुआ बनने वाली हैं और फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आई थी। उन्होंने सैफ की एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि वो 'क्वाडफादर' हैं। इसका अर्थ ये है कि सैफ के पहले से तीन बच्चे हैं और अब बहुत जल्द उन्हें चौथा बच्चा भी हो जाएगा।
बता दें कि सैफ और करीना ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि फरवरी में ही उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। पहले करीना की डिलीवरी की तारीख मार्च में दी गई थी, लेकिन बाद में सैफ ने बताया कि फरवरी में ही दूसरा बच्चा आने वाला है। फैंस भी करीना के दूसरे बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा की सैफ और करीना कब ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा करते हैं।