मॉडल और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल की मानहानि और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता साहिल खान को अग्रिम जमानत दे दी है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने साहिल खान को शिकायतकर्ता पाटिल के खिलाफ कुछ भी ट्वीट या पोस्ट नहीं करने का भी निर्देश दिया। कोर्ट ने मामले में 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर अभिनेता साहिल खान को अग्रिम जमानत की अनुमति है। गौरतलब है कि मनोज पाटिल ने कुछ महीने पहले आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इस हादसे के बाद मनोज ने साहिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। मनोज ने अभिनेता साहिल खान पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। यहां कर कि अपने सुसाइड नोट में मनोज पाटिल ने लिखा था कि साहिल की प्रताड़ना और बदनामी के चलते वो ये कदम उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसे देखकर कहा जा रही है कि ये कटरीना की मेहंदी की तस्वीरें हैं। अपनी मेहंदी सेरेमनी में वह झूमकर नाचती दिख रही हैं। हालांकि ये तस्वीरें एक एड शूट की हैं जिसे फैंस मेहंदी की तस्वीरें बताकर वायरल कर रहे हैं। कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मंगलवार को कटरीना के हाथ में विक्की के नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान के बॉडीगार्ड शेरा को दिया गया है। कटरीना और विक्की की शादी के लिए देश के कई राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं।
बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के बरवाड़ा में शादी करने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी की चर्चा से पूरा सोशल मीडिया का बाजार गर्म है। हर दिन दोनों की शादी को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं। फिर चाहे वो मीडिया कवरेज बंद करने की बात हो या होटल स्टाफ और मेहमानों के मोबाइल न रखने की। इन सब प्रतिबंधों पर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने अपने नए वीडियो में जबरदस्त मजाक किया है। वीडियो की शुरुआत में सुगंधा संकेत से पूछती हैं कि क्या वो विक्की-कटरीना की शादी में जाएंगे, तो इस पर संकेत कहते हैं- "बुलाया नहीं तो क्यों जाना?" इस पर सुगंधा मजाक उड़ाते हुए कहती हैं- "अपने टाइम पे कोविड की वजह से अलाउड नहीं था, पर इन्होंने तो खुद ही अलाउ नहीं किया किसी को।"
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी में अब दो ही दिन बचे हैं। इस रॉयल वेडिंग का कटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को जयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसके लिए दोनों परिवारों के मेहमान और करीबी लोग जयपुर पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को कई सेलेब्स को कटरीना और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया है। एक्ट्रेस नेहा धूपिया को उनके पति अंगद बेदी के साथ कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए मुंबई एयरपोर्ट से बाहर जाते हुए देखा गया। मिनी माथुर, उनके पति एवं मशहूर निर्देशक कबीर खान व उनकी बेटी सायरा खान को भी मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया।
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों 9 दिसंबर को एक- दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में आज से इस जोड़े की शादी की रस्में शुरू होने वाली है। शादी समारोह की शुरुआत मेहंदी के फंक्शन के साथ होगी। वहीं, शादी से कुछ दिन पहले ही इस कपल के खिलाफ राजस्थान के एक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई गई है। एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल के खिलाफ सोमवार को यह शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल, यह सेलिब्रिटी कपल 2 दिन बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है। शादी के लिए कपल ने सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित एक होटल बुक किया है। यहीं पर प्रसिद्ध चौथ माता का मंदिर भी मौजूद है। लेकिन कटरीना और विक्की की शादी के कारण यहां जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। ऐसे में मंदिर का रास्ता बंद होने की वजह से शिकायत दर्ज कराई गई है।